October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM

CG24 Express

Latest Online Breaking News

केशकाल के मंयक *शिन्दे को मिला मराठा समाज द्वारा किया गया सम्मान*

विज्ञापन बॉक्स 

*केशकाल के मंयक शिन्दे को मिला मराठा समाज द्वारा किया गया सम्मान*

केशकाल। श्री खंडोबा मंदिर में जिला मराठा समाज बिलासपुर का 51वां श्री खंडोबा वार्षिकोत्सव रतनपुर मे मनाया गया ,समाज के अध्यक्ष शशांक चौहान ने बताया कि माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी के दिन वार्षिकोत्सव मनाया जाता है इस वर्ष 51 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। श्री खंडोबा मंदिर को रंग रोगन कर लाइटिंग से सुसज्जित किया गया सुबह 9 बजे से गोंधल पुजा प्रारंभ हुई गोंधल पुजा कराने नागपुर से विश्वनाथ चौहान बत्तिसे जी उपस्थित हुए। समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन हुआ । 18 दम्पत्तियो ने गोंधल पुजा में बैठे पुरी रात्रि तक हुई पूजा उपरान्त सुबह 5 बजे महाआरती कर सम्पन्न हुआ। बिलासपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठजनों एवं समाज के सहयोगियों का सम्मान किया गया। छत्तीसगढ़ से आए सभी मराठा बंधुओं के लिए भंडारा (भोजन) श्री परमेश्वर राव गायकवाड़ परिवार की ओर से करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर के मोहन पवार ( निर्वतमान राज्य सूचना आयुक्त छ. ग. शासन) विशिष्ट अतिथि -अरूण घाडगे जी (प्रदेश अध्यक्ष) श्रीमति कविता बाबर (महिला प्रदेश अध्यक्ष) श्री राघवेन्द्र राव भोंसले (संरक्षक) श्रीमती तारा शिंदे (अध्यक्ष जिजा माता महिला मंडल) गौरव शालुंके (युवा सेना अध्यक्ष) एवं समाज के सम्मानीय बस्तर संयोजक लोकेश गायकवाड़, राजेश महाडिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के अध्यक्ष शशांक चौहान उपाध्यक्ष प्रणय बाकरे कोषाध्यक्ष भगवंत राव शिंदे सचिव हर्षवर्धन भोसले , जीवन भोसले , इश्वर मगर, योगेश भोसले जिजा माता महिला मंडल पदाधिकारी युवा सेना के पदाधिकारी का सहयोग मिला।इस अवसर पर विगत दो वर्षो से स्व मारुती राव बिबे, दीवान करगी स्टेट की स्मृति मे डा सुधारक बिबे द्वारा बारहवी व दसवी बोर्ड परीक्षा मे प्रथम आने वाले को 601 रू व द्वितीय को 401रू प्रदान किया गया। तथा जिला मराठा समाज बिलासपुर द्वारा विधी भोसले पिता वासुदेव भोसले पुत्र जिला रायगढ को एव मंयक शिन्दे पिता डमरू शिन्दे को प्री एग्रीकल्चर परीक्षा मे 95 प्रतिशत प्राप्त कर पूरे प्रदेश मे स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन लोकेश गायकवाड़ व हर्षवर्धन भोंसले ने संयुक्त रूप से किया।