

*केशकाल महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री टी. एल. साहू ने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बस्तर विश्वविद्यालय का किया प्रतिनिधित्व*
उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा संचालित सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर “सशक्त एवं विकसित छत्तीसगढ़ @ 2047” थीम का आयोजन दिनांक 05/02/2024 से 11/02/2024 तक शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय सेजबहर रायपुर में संपन्न हुआ। इस शिविर में 9 विश्वविद्यालयों से संबद्ध 33 महाविद्यालयों के कुल 223 स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिसमे जिला संगठक श्री शशिभूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन में महेश बघेल जी दंडकारण्य शासकीय महाविद्यालय केशकाल के स्वयंसेवक सुशीला सलाम एवं अनुज कुमार पोटाई , गुण्डाधुर महाविद्यालय कोंडागांव से रयतू कश्यप एवम् कन्या महाविद्यालय कोंडागांव से दिनेश्वरी शामिल हुए। बस्तर विश्वविद्यालय के अलग अलग कॉलेजों जैसे कोंडागांव, चारामा, कांकेर, भानुप्रतापपुर, केशकाल, जगदलपुर, एवं दंतेवाड़ा से इस कैंप में कुल 20 स्वयंसेवक राज्य स्तरीय शिविर में शामिल हुए और बस्तर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम अधिकारी के रूप में केशकाल महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री तोरण लाल साहू का चयन इस विश्वविद्यालय के नेतृत्व के लिए किया गया। इस शिविर में बस्तर ने अपनी एक अलग ही सांस्कृतिक पहचान बनाई। विभिन्न प्रकार की खेल प्रतिस्पर्धा जैसे रुमाल झपट्टा, रिले रेस में प्रथम तथा रस्साकसी में द्वितीय स्थान भी प्राप्त कर बस्तर का गौरव बढ़ाया। रासेयो जिला संगठक श्री एस बी कनौजे एवं बस्तर समन्वयक श्री डी एल पटेल एवम् रासेयो विशेष सलाहकार कोंडागांव श्री हनी चोपड़ा ने पूरी टीम को बधाई देते हुए स्वयंसेवकों की उज्जवल भविष्य के लिए शुभ आशीर्वाद प्रदान किए।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*