*कलेक्टर श्री दुदावत ने की समय-सीमा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा*
*आवेदनों और शिकायतों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश*
कोण्डागांव, कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने मंगलवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए आवेदनों और शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, ई-समाधान, जनशिकायत पोर्टल, मावा कांेडानार एप्प और संर्पक केन्द्र के माध्यम से प्राप्त आवेदनों और शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिलावासियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत हितग्राहियों को प्रदान किए जा रहे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सहित विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जा रहे लाभ के संबंध में जानकारी लेते हुए त्वरित गति को कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य के प्रगति की जानकारी ली तथा सभी हितग्राहियों का ई-केवाईसी का कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही लंबित बोनस भुगतान से वंचित सभी किसानों को भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए त्वरित गति के साथ कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को प्रदान किए जा रहे जाति प्रमाण पत्र के कार्य में भी तेजी लाने को कहा। उन्होंने इसके साथ ही विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले दिव्यांग शिविरों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यकता अनुसार दिव्यांगों को ट्राईसिकल, बैसाखी, कृत्रिम श्रवण यंत्र इत्यादि सहायक उपकरण प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके साथ ही अग्निवीर भर्ती हेतु अधिक से अधिक युवाओं को पंजीयन के लिए प्रेरित करने को भी कहा। उन्होंने इसके लिए विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में जाकर युवाओं को प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की आगामी परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री एन गुरुनाथन, श्री आरके जांगड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*