*विधायक लता उसेंडी का विधानसभा क्षेत्र का दौरा विभिन्न गांव में पहुंचकर जनता की सुनी समस्याएं*
कोंडागांव।01 फरवरी भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोंडागांव विधायक लता उसेंडी के द्वारा कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र जोबा,पूसावंड,बड़े बंजोड़ा एवं राजागांव का दौरा किया गया।इस दौरान विधायक लता उसेंडी के साथ विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
*जोबा में जल आपूर्ति का विधायक ने किया निरीक्षण,विभागीय अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश*
विधानसभा कोंडागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत जोबा में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या हो रही है।जिसका क्षेत्र की विधायक लता उसेंडी निरीक्षण करने पहुंची,इस दौरान उनके साथ PHE विभाग के मुख्य अभियंता हरी सिंह मरकाम,जल संसाधन अधिकारी अर्जुन पांडे मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द पेयजल की समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
विधायक लता उसेडी बताया की ग्राम पंचायत जोबा के साथ साथ आसपास के कई गांव में पेयजल की समस्या हो रही है।ग्रामीणों को पेयजल के लिए हो रही समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को बुलाकर जल आपूर्ति हेतु विशेष बैठक किया गया,साथ ही उनके द्वारा जल संसाधन और पानी टंकी निर्माण का भी निरीक्षण किया गया है।
इस बारे में PHE के मुख्य अभियंता हरि सिंह मरकाम ने बताया कि कोसाटेंडा डेम से ग्रामीण क्षेत्रों तक पानी पहुंचाने वाली योजना को दिल्ली से निरस्त किया गया है।जिसके जगह सोलर वेस्ट वाटर सप्लाई स्कीम के तहत अब सभी गांव तक पानी पहुंचाया जाएगा।इस योजना से क्षेत्र के सभी गांव में जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति की जाएगी।
*पूसावंड में सेट निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का समापन*
ग्राम पंचायत पूसावंड में 3.3 लख रुपए से बनने वाले सेट निर्माण कार्य का विधायक लता उसेंडी के हाथों भूमि पूजन किया गया।साथ ही उनके द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष सामुदायिक भवन, सीसी सड़क,डुमरीकरण, ग्राम संगठन भवन की मांग रखी।इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक लता उसेंडी का भव्य रूप से गाजे बाजे के साथ स्वागत किया।
*बड़ेबंजोड़ा में मिलन समारोह में हुई शामिल*
ग्राम पंचायत बड़ेबंजोड़ा में विधायक लता उसेंडी सामुदायिक मिलन समारोह में शामिल होकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।इस दौरान ग्रामीण एवं स्कूली बच्चों ने विधायक का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष सामुदायिक भवन, स्कूल बाउंड्री वॉल,1 किलोमीटर सीसी सड़क, जिले में दिव्यांगों के लिए स्कूल,उचित मूल्य की दुकान एवं हाई स्कूल भवन की मांग रखी।
*राजागांव में विधायक ने जनसभा को किया संबोधित*
ग्राम पंचायत राजागांव में ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत राजागांव से कुमूरनार तक 06 किलोमीटर सड़क निर्माण हेतु विधायक से मांग की गई। विधायक लता उसेंडी ने तत्काल ही फॉरेस्ट रेंजर बि.शर्मा और पीडब्ल्यूडी अधिकारी को सड़क निर्माण हेतु निर्देश दिए। ग्रामीणों ने खेल मैदान,1 किलोमीटर सीसी सड़क,600 मीटर नाली निर्माण, मिनी आंगनवाड़ी,रंगमंच तथा स्कूल में बाउंड्री वॉल जैसे मांगों को विधायक के समक्ष रखा। विधायक लता उसेंडी ने ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं समस्याओं के समाधान हेतु आश्वासन दिया।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*