

केशकाल -आज दिनांक 25/01/2024 दिन गुरुवार को ग्राम पंचायत गौरगांव में गुरुजी स्व लच्छुराम बघेल सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया।
अज्ञानता का अंधकार मिटाकर और ज्ञान का प्रकाश बिखेरने और क्षेत्र के विकास में अनुकरणीय योगदान देने वाले गुरुजी स्व लच्छुराम बघेल जी कि स्मृति में उनके जन्मोत्सव पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है कार्यक्रम 1बजे से प्रारंभ होगी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय नीलकंठ टेकाम जी विधायक केशकाल व विशिष्ट अतिथि माननीय कृष्णदत्त उपाध्याय वरिष्ठ पत्रकार व श्रीमती रतनी मरकाम सरपंच ग्राम पंचायत गौरगांव होंगें।
रिपोर्टर -pokhraj sinha keshkal
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*