

अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम पंचायत गौरगांव व चिखलाडिही में रामचरित मानस गान व कलश यात्रा निकाला गया।
श्री रामचन्द्र जी के प्राण प्रतिष्ठा का दिखाया गया सीधा प्रसारण
केशकाल -22/01/2024 श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्राम पंचायत गौरगांव व उसके पारा ग्राम चिखलाडिही में कलश यात्रा और रामचरित मानस गान का कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्राम के श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए ग्राम में दीपावली सा माहौल था ।
पुरा गांव भक्तिमय हो गया देर रात तक रामायण पाठ के साथ जय जय श्रीराम के जयकारे गूंजने से पुरा गांव भक्तिमय हो गया।
राम चरित मानस मंडली मानस गान मोर संगवारी बोरगांव मां शारदा मानस परिवार बोरगांव डिहीपारा के द्वारा व स्थानीय मानस मंडली के द्वारा सुंदर प्रस्तुति दिया गया ।
कार्यक्रम में राम खिचड़ी प्रसादी वितरण किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में सभी लोगों का विशेष योगदान था।जिसमें ग्राम पटेल गुप्तेश्वर बघेल सरपंच रतनी मरकाम कोटवार गांयता शीतला पुजारी व श्रवण मरकाम अशोक मंडावी संता नाग देवा पांडे रोशन सिन्हा तेजेश सिन्हा बुधमल लाडिया गोपाल लाडिया याद प्रसाद सिन्हा कमलेश लाडिया हेमन्त सिन्हा सुखचंद निषाद रामप्रसाद यादव सुभाष नितेश आदि।
Riporter -pokhraj sinha
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*