

*ग्राम पंचायत स्तर पर तम्बाकू नियंत्रण नीतियों को कड़ाई से लागू करने की है आवश्यकता -डॉ0 कमलेश जैन*
*राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन*
*कोण्डागांव, 14 जनवरी 2024/* शनिवार को राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आरके सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महलवार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत पंचायत सचिवों एवं मंडल संयोजयकों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में किया गया।
इस प्रशिक्षण में तम्बाकू नियत्रण कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ0 ज्योति दुग्गा द्वारा तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों सहित जिले में तम्बाकु नियत्रंण कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों के सम्बंध में अवगत कराया गया।
तम्बाकु नियत्रण कार्यक्रम के प्रभारी सोशल वर्कर वीरेंद्र केला द्वारा तम्बाकू नशा मुक्ति केंद्र की सेवाओं के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण में ब्लूमबर्ग परियोजना के सम्भागीय सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम, कोटपा एक्ट 2003, कोटपा छ0ग0 संशोधन अधिनियम 2021, टोबैको मोनिटरिंग एप्प एवं धूम्रपान मुक्त नितियों से सम्बंधित विस्तृत चर्चा की गई।
प्रशिक्षण में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ कमलेश जैन भी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित हो कर ग्राम स्तर पर तम्बाकू नियंत्रण नीतियों को कड़ाई से लागू करने के संबंध से सुझाव दिए एवं आगामी समय में ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त करने की अपील की।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*