

**रासेयो माकड़ी के सात दिवसीय विशेष शिविर कांकेरिया पारा का जिला संगठक एस बी कन्नौजे ने किया निरीक्षण व बताया रासेयो का महत्व*
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ेराजपुर के कार्यक्रम अधिकारी किशोर कुमार वर्मा के तत्वाधान में दिनांक 03 जनवरी से 9जनवरी तक आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर कांकेरिया पारा बड़ेराजपुर में जिला संगठक श्री शशिभूषण कन्नौजे ने शिविर के चतुर्थ दिवस पर दिनांक 06 जनवरी 2024 को समीक्षा बैठक के दौरान निरीक्षण किया, एवम् स्वयंसेवकों को शिविर एवम् रासेयो से संबंधित तथा “नशामुक्ति के लिए युवा” थीम को लेकर विशेष महत्वपूर्ण जानकारी भी दिया और बताया कि राष्ट्र के निर्माण में रासेयो के स्वयंसेवकों का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसी अवसर पर रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक मुकेश पोयाम,देवेन्द्र सेठिया,जिगेस कोमरे भी उपस्थित रहे, उन्होंने भी बहुत सारी अच्छी बातें बताया। जिला संगठक के निरीक्षण के दौरान शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के राज्य स्तरीय रासेयो पुरस्कार से सम्मानित स्वयंसेवक मुकेश पोयाम, देवेंद्र सेठिया, तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक जिगेश कोमरे, उपस्थित रहे और स्वयंसेवकों को सोशल मीडिया, समय प्रबंधन, शिविर के नियम जैसे बहुत सारी जानकारियां प्रदान किया, और वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने ये भी बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना में रहकर हम राज्यपाल पुरस्कार से भी सम्मानित हो सकते हैं। वरिष्ठ स्वयंसेवक तिलक दास ने रासेयो का खेल भी करवाया जिसमे स्वयंसेवको के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी खेल में भाग लेकर खेल का आनंद लिया।जिला संगठक एवम् वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने चतुर्थ दिवस पर खेल का आनंद लिया और वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना गाने पर नृत्य एवम् नशामुक्ति से नाटक के माध्यम से जनजागरूकता देने को कहा।इस अवसर पर युवराज साहू, टी. एस.बघेल,तिलक दास, आयुष सर,कीर्तन निषाद,मृद्धा मेडम तथा समस्त स्टाफ व स्वयंसेवक उपस्थित थे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*