October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*कोंडागांव के केरावही स्कूल से एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है*.

विज्ञापन बॉक्स 

कोंडागांव के केरावही स्कूल से एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है.

यहां कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा अक्टूबर से अनुपस्थित हैं, लेकिन प्रिंसिपल को इसकी कोई खबर नहीं थी. छात्रा इसलिए स्कूल नहीं आ रही थी क्योंकि उसे उसकी सहेली द्वारा स्कूल परिसर में ही धक्का दिया गया था. इस घटना में उसे चोट आयी थी. इस बारे में जब प्रभारी प्राचार्य (Principal in Charge) से जानकारी ली गई तो उन्होंने जानकारी होने से इंकार कर दिया. इसके बाद आनन-फानन में मीडिया में मामला आने से उसका उपचार करवाने की बात कही गई है. कुछ दिनों पहले ही केरावही के ही एक स्कूल में गर्म तेल से छात्राओं का हाथ जलने का मामला सामने आया था और अब इस तरह से छात्रा का स्कूल परिसर में घायल होने का मामला शिक्षा विभाग (School Education Department) के रवैया पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.

18 अक्टूबर से स्कूल नहीं आ रही थी छात्रा
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 10वीं की छात्रा कामिनी मरकाम को उसकी ही सहपाठी छात्रा भूमिका द्वारा स्कूल परिसर (School Campus) में धक्का मार के गिराया गया था, जिससे वह घायल हो गई थी. इस घटना के बाद से अस्वस्थ होकर कामिनी 18 अक्टूबर से स्कूल में अनुपस्थित है. इस मामले में जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने घटना की जानकारी मीडिया को दी तो प्रभारी प्राचार्य गौरी मरकाम व शाला प्रबंध समिति के द्वारा उसे तत्काल कोण्डागांव के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. उपचार के बाद कामिनी 23 दिसंबर को स्कूल में दोबारा शिक्षा अध्ययन के लिए पहुंच पाई है.

प्रभारी प्राचार्य गौरी मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जबकि पूरी घटना विद्यालय परिसर में ही घटित हुई है. प्राचार्य के अनुसार उन्हें 12 दिसंबर को घटना की जानकारी मिली. लेकिन उनके द्वारा 22 दिसंबर को जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रतिवेदन मंगवाए जाने पर जानकारी दी गई है.
पीड़िता को जनप्रतिनिधियों से नहीं मिलने दिया

घटना की जानकारी लगते ही भारतीय जनता पार्टी से विकास दुआ, पूर्व सरपंच भागवत मरकाम, बलिराम नेताम, पुराण भारद्वाज, केसर यादव स्कूल में कामिनी मरकाम से मिलने पहुंचे थे, ताकि घटना की वास्तविक जानकारी सामने आ सके. लेकिन प्राचार्य ने पीड़ित छात्रा को जनप्रतिनिधियों को मिलने से रोक दिया. इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध एफआईआर करवाने की भी धमकी प्राचार्य के द्वारा दे दी गई.

जिला शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा?
इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर नियम अनुसार करवाई की जायेगी. वहीं डीईओ ने बच्ची के उपचार और अनुपस्थित रहने को लेकर हर्जाना भी पूरा किए जाने का आश्वासन दिया है