

स्वयंसेवकों ने स्टाप डेम में मिट्टी भराव किए
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में परियोजना कार्य के अंतर्गत चिपावंड स्कूल के स्वयंसेवकों ने ग्राम कुलझर में जल संरक्षण के तहत स्टाफ डेम में मिट्टी भराव का काम किये। जिससे वहां पर संरक्षित जल का उपयोग मवेशियों और अन्य कार्यों के लिए किया जा सके। गांव के सरपंच श्री पीला राम बघेल के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक गांव की गली-गली में जाकर सड़क मरम्मत का कार्य भी कर रहे हैं। पर्यावरण सुरक्षा विषय पर बच्चों ने अपने विचार रखते हुए, मृदा प्रदूषण वायु प्रदूषण जल प्रदूषण ध्वनि प्रदूषण आदि मुद्दों पर चर्चा करते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प लिए। श्री चंद्रेश कुमार चतुर्वेदी (प्राचार्य ) ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने के सुझाव दिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित गीत आमी बूटा लगावा पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मोबाइल के दुरुपयोग, आमी पडुक जावा , नशा मुक्ति थीम पर आधारित नाटक का मंचन कर ग्रामवासियों को जागरुक कर रहे है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलना से श्री भावेंद्र कुमार ध्रुव कार्यक्रम अधिकारी( रासेयो) के मार्गदर्शन में आये स्वयंसेवक चंद्रशेखर कोराम ने नाना पाटेकर, अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारो का मिमिक्री कर दर्शकों का मन मोह लिया।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*