

*दंतेश्वरी विहार में 43 लाख रुपये लागत के सीसी सड़क का विधायक ने किया भूमिपूजन*
कोण्डागांव नगर के दंतेश्वरी विहार फॉरेस्ट कॉलोनी में 43 लाख रुपए के लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य का बुधवार को कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष सतीश सोनी, वार्ड पार्षद सोनामणी पोयाम, पार्षद लक्ष्मी ध्रुव एवं वार्ड के नागरिक मौजूद रहे।
कोण्डागांव नगर के बंधा तालाब के पास स्थित दंतेश्वरी विहार कॉलोनी में लंबे समय से पक्की सड़क की मांग स्थानीय निवासियों द्वारा की जा रही थी। सड़क की मांग को देखते हुए नगर पालिका के माध्यम से 43 लाख रुपए से सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करवाया जा रहा है।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*