*आदिवासी युवक से दुर्व्यवहार का मामला*
केशकाल के टी आई आनंद सोनी ने जूते एवं हाथ घुसे से मारपीट कर जातिगत गाली दीं-भानु देव मरकाम ने आगे क्या कहाँ पढ़े*
*गोंडवाना समाज के लोग बड़ी संख्या में पंहुचे कलेक्टर एस पी के आफिस*
भानुदेव मरकाम ने बताया कि केशकाल घटना करीब शाम 6:30 बजे की है भानु देव मरकाम अपनी पिकअप वाहन क़ो लेकर केशकाल बस स्टैंड होते हुए नाका चौक की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में पुलिस थाना प्रभारी आनंद सोनी ने उसकी गाड़ी क़ो रोक कर गाली गलौज करते हुए थप्पड़ मरते हुए गाड़ी क़ो पीछे करने कहाँ गया जब भानुदेव मरकाम गाड़ी क़ो पीछे करने कि कोशिश कर रहा था तब फिर आनंद सोनी ने फिर मारपीट करते हुए गाड़ी कि चाबी निकल ली और गाड़ी क़ो थाने भिजवा दिया!
उसके दूसरे दिन जिसके बाद भानुदेव मरकाम व गोंडवाना समाज के लोग ने लिखित आवेदन लिखकर थाना केशकाल मे आवेदन दिया!जिस पर पुलिस के SDOP श्री भूपतसिंग ने जांच का आश्वासन दिया!
मुख्य मार्ग पर बडेराजपुर ब्लाक के एक प्रतिष्ठित आदिवासी समाज के परिवार के शिक्षीत सभ्रांत शासकीय सेवारत से पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करते गाली-गलौज करने मारपीट करने का मामला गरमा गया है।
26दिसम्बर को बडेराजपुर केशकाल ब्लाक के तथा कोंडागांव जिला के गोंडवाना समाज के प्रमुख पदाधिकारी समाज के लोगों के सांथ जिला मुख्यालय कोंडागांव पंहुचे और कलेक्टर के नाम पर संयुक्त कलेक्टर को तथा एस पी को ज्ञापन देकर अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग किया और सांथ में चेतावनी भी दिया कि कार्रवाई न होने पर केशकाल घाटी में अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर देंगे ।
पुलिस अधीक्षक ने ज्ञापन देने पहुंचे समाज प्रमुखों की बात को गंभीरता से लेते ध्यान से सूना और जांच कार्रवाई करने का दिलासा दिया ।
बताया जाता है कि रेंजर के पद से सेवानिवृत्त हुए प्रतिष्ठित भाजपा नेता का शिक्षीत सभ्रांत शासकीय सेवारत पुत्र पारिवारिक समान लेने केशकाल आया था । वापस लौटते वक्त पेट्रोल पम्प के पास पंहुचा था तभी मुख्य मार्ग में वाहनों का जाम लगा था ।सामने की बड़ी गाड़ी पीछे हो रही थी तो उसने भी अपनी गाड़ी पीछे किया इसी बीच वर्दीधारी पुलिस अधिकारी आये और उन्होंने गाली गलौच करते मारपीट किया तथा गाड़ी की चाभी निकालकर अपने मातहत पुलिस जवान से गाड़ी को थाने ले जाने का हुक्म देकर गाडी थाना भिजवा दिया।
अपने सांथ हुए अचानक दुर्व्यवहार गाली गलौच मारपीट से हतप्रद दुखी युवक खाली हांथ अपने घर जाने को पैदल निकल गया था । जिसके कुछ देर बाद उसे थाना बुलवाकर गाड़ी की चाभी देकर गाडी ले जाने की ईजाजत दे दिया गया।
गांव घर पंहुचकर युवक ने परिवार जन को तथा अपनों को बताया तब यह बात समाज प्रमुखों तक पंहुचा।
समाज के लोग और समाज प्रमुख घटित मामले से बहुत क्षुब्ध और आक्रोशित हैं ।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*