

*अटल संध्या पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी बाजपेई की कविताओं का श्रोताओं ने किया रसपान*
*कोंडागांव, पूर्व प्रधानमन्त्री श्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर कोंडागांव स्थित ऑडिटोरियम में अटल संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कवियों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री एवं स्व श्री अटल बिहारी बाजपेई द्वारा रचित कविताओं का पाठन किया गया। विधायक सुश्री लता उसेंडी सहित श्रोताओं ने श्री बाजपेई की कविताओं का रसपान किया। अटल संध्या में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, श्री यशवंत गौतम, श्री एसपी विश्वकर्मा, श्री शिवलाल तिवारी, श्रीमती दंतेश्वरी नायडू, श्रीमती मधु तिवारी, श्री आलम, श्री उमेश मंडावी और श्री हरेंद्र यादव ने श्री बाजपेई द्वारा रचित कविताएं पढ़ीं। इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था, जिसके विजेताओं को विधायक सुश्री उसेंडी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी सुश्री निकिता मरकाम सहित अधिकारी कर्मचारी एवं श्रोता उपस्थित थे।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*