*धान खरीदी केंद्र से लेम्पस प्रबंधक एवं अध्यक्ष उत्तम सेठिया* *जी के द्वारा धान उठाओ को* *लेकर अपील।*
जगदलपुर से लगे ग्राम पंचायत जमावड़ा धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक एवं अध्यक्ष उत्तम सेठिया का कहना है कि जिस तरह धान की खरीदी हो रही है । उसी तरह धान का उठावन भी हो जाए तो धान खरीदी कर रखरखाव में सोहलीयत हो जाएगी। और साथ ही उत्तम सेठिया जी का बस्तर के लेम्पस प्रंबधको से अपील है कि वो नमी धान की खरीदी ना करे, और अनुरोध है कि जिस धान की नमी 17 पाइंट है उस धान की खरीदी बिलकुल भी ना करे!
विनय कुमार दत्ता ( तोंगपाल)
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*