

*धान खरीदी केंद्र से लेम्पस प्रबंधक एवं अध्यक्ष उत्तम सेठिया* *जी के द्वारा धान उठाओ को* *लेकर अपील।*
जगदलपुर से लगे ग्राम पंचायत जमावड़ा धान खरीदी केंद्र के प्रबंधक एवं अध्यक्ष उत्तम सेठिया का कहना है कि जिस तरह धान की खरीदी हो रही है । उसी तरह धान का उठावन भी हो जाए तो धान खरीदी कर रखरखाव में सोहलीयत हो जाएगी। और साथ ही उत्तम सेठिया जी का बस्तर के लेम्पस प्रंबधको से अपील है कि वो नमी धान की खरीदी ना करे, और अनुरोध है कि जिस धान की नमी 17 पाइंट है उस धान की खरीदी बिलकुल भी ना करे!
विनय कुमार दत्ता ( तोंगपाल)
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*