December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM

23/12/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

विकास क़े नाम पर मिलेगा वोट जीतेगी कांग्रेस बनाएंगे फिर से सरकार – झूमूकलाल दिवान कोंडागांव विधानसभा मे पांच साल मे हुए 1 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य

विज्ञापन बॉक्स 

विकास क़े नाम पर मिलेगा वोट जीतेगी कांग्रेस बनाएंगे फिर से सरकार – झूमूकलाल दिवान

 

कोंडागांव विधानसभा मे पांच साल मे हुए 1 हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्य

 

कोंडागांव – जिला कांग्रेस कमेटी क़े अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान ने कहा कि विकास क़े नाम पर छग की जनता से कांग्रेस पार्टी को वोट मिलेगा कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए जनहित के कार्यों को लेकर जनता क़े बिच हम जा रहे है केवल और केवल विकास क़े नामपर कांग्रेस को जनादेश मिलेगा कांग्रेस पार्टी ने सरकार मे आते ही किसान मजदूर महिला युवा कर्मचारी सभी वर्गो क़े समुचित विकास को ध्यान मे रखकर कार्य किया है किसानों का कर्ज माफ धान का समर्थन मूल्य 2500 रु बिजली बिल हाफ स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी/हिंदी मध्यम स्कूल जैसी अनगिनत जनहित के कार्य कोंडागांव विधानसभा मे मोहन मरकाम क़े विधायक बनने क़े बाद 5 सालों मे 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र मे हुए हैँ ऐसे ही हजारों करोङो क़े विकास कार्य केशकाल विधायक संत नेताम क़े द्वारा अपने प्रयासों से करवाया गया है अब तो क्षेत्र सही छग की जनता ने भी भाजपाइयों को जवाब देना शुरू कर दिया है भजपाइयो को जगह जगह मुंह की खानी पड़ रही है क्योंकि लता उसेंडी क़े कार्यकाल मे भाजपा की सरकार ने अगर यदि काम किया होता तो दो दो दफे क्षेत्र की जनता नहीं नकारती और इस बार फिर से क्षेत्र की जनता भाजपा और लता उसेंडी को पुनः हार से सामना कराएगी परीवारवाद पर बड़ी बड़ी बातें करने वाली भाजपा क़े पास लता उसेंडी क़े आलावा कोई चेहरा नहीं है 40 वर्षो से उसेंडी परिवार क़े आलावा अन्य को मौका नहीं मिलना परिवारवाद को प्रदर्शित करता है अन्य नेताओं को केवल दरी बिछाने क़े लिए उपयोग करती है भाजपा में मंगलराम उसेंडी लता उसेंडी किरण उसेंडी जसकेतु उसेंडी केवल एक ही परिवार क़े लोगों का कब्जा है और अब तो भाजपाई भी कहने लगे है उसेंडी परिवार अन्य नेताओं को आगे बढ़ने नही देते लोकतंत्र मे जनता सर्वोपरि है जनता सब देख रही है दो दफे धूल चटा चुकी है इस बार फिर से परिवार वाद को तमाचा लगाएगी कोंडागांव विधानसभा की ममतामई और जागरूक जनता भाजपा सरकार मे रहते हुए आउटसोर्सिंग को बढ़ावा दिया था और अब भी आउट सोर्सिंग क़े मामले मे कहीं भी पीछे नहीं है केशकाल विधानसभा मे स्थानीय प्रत्याशीयों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार मे लिप्त नीलकंठ टेकाम को प्रत्याशी बनाया है बाहरी प्रत्याशी को मैदान मे उतारकर साबित कर दिया है की भाजपा को अपने स्थानीय नेताओं पे ना भरोसा है ना उन्हें स्थानीयता से कोई मतलब है जनता 7 नवंबर को छग की भुपेश बघेल जी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार के जनहित के कार्यो के आधार पे अपना जनादेश देगी और विकास क़े नाम पर कांग्रेस को अपना बहुमूल्य मत देकर फिर से छग में कांग्रेस की सरकार बनाएगी कांग्रेस का मूलमंत्र है विकास किये हैँ आगे भी विकास की गति बरकरार रहेगी किसानों को धान का समर्थन मूल्य मे बढ़ोत्तरी सिरहा गुनिया गायता पुजारी मोहरिया बजनिया सभी का मान बढ़ाया हैँ भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देकर युवाओं क़े भविष्य संवांरने का काम किया हैँ कांग्रेस सरकार ने गांव गांव गली गली चारो ओर विकास क़े नए आयाम गढ़ने का काम किया हैँ भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने आगे भी विकास की गति यूँही बरकरार बनी रहेगी।