

आकिब नथानी केशकाल:- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री सहदेव कुमेटी ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 में ग्राम पंचायत सावला में चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम वासियों के साथ बैठक आयोजित कि, जहां उन्होंने वहां कि समस्याओं को जाना और मतदाताओं से निवेदन किया कि वे उन्हें पतंग छाप मे वोट डालकर उन्हे सहयोग दे। इस बैठक में गांव के बड़े गससु राम परमा, नंद यादव, दिनेश, अजय मिश्रा, श्री राम यदु, रमेश यादव और समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।
कई ग्राम पंचायतों में तो भाजपा के प्रत्याशियों को निर्विरोध चुने जाने कि खबरें सामने आ रही हैं। अब देखना यह होगा कि श्री सहदेव कुमेटी के निवेदन करने पर ग्राम पंचायत सावला कि जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*