आकिब नथानी केशकाल/ मर्दापाल पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम लखापुरी में आज सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकारों द्वारा साईबर अपराध पर आधारित प्रस्तुती दी गई और ग्रामीणों को साईबर अपराध के प्रति सजग और सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया।
कलेक्टर श्री दुदावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सामुदायिक पुलिसिंग के इस कार्यक्रम में भी विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित ही पुलिस व जनता के मध्य संबंध को मजबूत करने में कारगर साबित होगा। उन्होंने बस्तर ओलंपिक के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की भी अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के विभिन्न गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के आयोजन से ग्रामीणजनों के बीच आपसी संवाद और सहयोग की भावना को बढ़ाने के साथ साईबर अपराध सहित विभिन्न अपराधों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे वे सतर्क और सजग रहें।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं को साड़ी एवं कंबल और कृषकों को बीज वितरित किया गया। साथ ही शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला लखापुरी के विद्यार्थियों को जूता, कापी व पेन वितरण किया गया। इसके अलावा ग्राम लखापुरी, एहरा, छोटेकोडेर, नवागांव और नाहकानार गांव के युवाओं को विभिन्न खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एएसपी श्री रूपेश डांडे व श्री कौशलेन्द्र देव पटेल सहित विभिन्न गांवों के सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
*कलेक्टर ने निर्माणाधीन सड़क एवं पुल का किया निरीक्षण*
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने मर्दापाल तहसील अंतर्गत मर्दापाल मेढ़पाल मुख्य मार्ग से चांगेर हंगवा तक 12.90 किलोमीटर के सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य के धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम कुदुर के पास नदी में बने पुल का भी निरीक्षण किया और एप्रोच रोड को जल्द बनाने के साथ शेष लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आकिब नथानी केशकाल 🖋️
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*