December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM

23/12/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*केशकल:9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए गोंडवाना समाज समन्वय समिति ब्लाक ईकाई बैठक बैठा*

विज्ञापन बॉक्स 

आज दिनांक 25/7/2024दिन ग्रुरूवार को 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए गोंडवाना समाज समन्वय समिति ब्लाक ईकाई केशकाल के अध्यक्ष तिरूमला सताऊ नेताम जी के निर्देशनुसार पदाधिकारीयो ने गोंडवाना भवन केशकाल में बैठक कि बैठक में समाज के पदाधिकारी एंव युवा प्रभाग महिला प्रभाग उपस्थित रहे बैठक के उपरांत समाज ‌के बुद्धिजीवियों ने विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए अपने अपने तरीके से सुझाव रखा सभी के सुझाव सुनने के बाद ‌निष्कर्ष निकलकर सामने आया कि इस वर्ष गोंडवाना भवन केशकाल ‌में ही समाज के सर्वसहमति से विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में सचिव तिरूमला मंगलसाय नेताम मानसिंह मरकाम बाबुलाल मन्डावी रामचंद्र बघेल नंदकिशोर दर्रोइ एंव सभी क्षेत्रिय अध्यक्ष सचिव समेत युवा प्रभाग उत्तम सलाम रमेश नेताम धनसाय नेताम किशन मन्डावी संजय मरकाम प्रकाश शोरी जीतू नेताम राजेश आचला धनू सलाम सितेश कुंजाम लव नेताम खेमलाल उसेन्डी ललित नेताम पनकू मरकाम मंगल वटटी। रामकुमार गावड़े शंभू जुर्री अजय वटटी सत्यवती मन्डावी मधू मन्डावी आरती आचला मोनिका मन्डावी सुरज नेताम रमेश मन्डावी ‌ संगीता नेताम प्रदीप नेताम मधू नाग धरमू गावडे कौशल मन्डावी उपस्थित रहे