हमुल बुढ़ा संयुक्त लिंगों गोटुल बहीगांव के सियान और गोटुल लया-लयोर के द्वारा नीट ,पीएटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कोयतुर लया- लयोरों को पाठ्य सामग्री उपलब्द किया गया।और प्रति रविवार कैरियर मार्गदर्शन दिया जाएगा। जिसमें,गोटुल लया-लयोर, वरिष्ठ सियान तिरुमाल देऊ वट्टी, ललित नेताम, खेमलाल उसेंडी,गणेश नेताम,रघु नेताम,बिदे नेताम,हितेश नेताम, विष्णु नेताम, उपस्थित रहे।
लया संगीता नेताम, दीपिका बघेल,नगिना नेताम,मुक्तेश्वरी शोरी, कीर्ति नेताम, प्रीति मरकाम, नेहा मंडावी, रमा नेताम, सुलेखा मंडावी लयोर जीवन नेताम,रविकुमार नेताम,साहिल नेताम,प्रकाश नेताम ,मनेश मरकाम को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए पाठ्य पुस्तक गोटुल द्वारा प्रदान किया गया।
More Stories
मरुधरा ग्रामीण बैंक मंडली में बिदाई समारोह का आयोजन
*पूर्व विधायक संतराम नेताम बने कांकेर नगर पालिका निगम के चुनाव पर्वेक्षक।*
*जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न*