October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM

CG24 Express

Latest Online Breaking News

कल होगा थुंबली मे श्री बभूता सिद्ध महाराज जी का भव्य मेला *  आज रात जागरण

विज्ञापन बॉक्स 

कल होगा थुंबली मे श्री बभूता सिद्ध महाराज जी का भव्य मेला

*  आज रात जागरण

योगेश पुरी गोस्वामी थुंबली वाले   / संवाददाता

 

थुंबली . कल्याणपुर पंचायत समिति के ग्राम थुंबली मे भादो माह की सप्तमी को श्री बभूता सिद्ध महाराज जी का भव्य मेला का आयोजन किया जायगा

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले उक्त मेला की रौनकता दिनोदिन बढ़ती जा रही है

 

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत थुम्बली मे प्रतिवर्ष भादो माह की सप्तमी तिथी को श्री बभुता सिद्ध महाराज जी का भव्य मेला आयोजित किया जाता है

मान्यता अनुसार आस पास किसी भी गॉव के किसी ग्रामीण को कोई भी जहरीला जीव सांप बिच्छू आदि के काटने से श्री बभूता सिद्ध महाराज जी पर आस्था रखने से जहर का असर ख़त्म हो जाता है जिसके चलते उक्त मेले मे पूरा दिन भक्तो का ताँता लगा रहता है

थुंबली ग्रामवासियो के अनुसार भादो माह की सप्तमी को आयोजित होने वाले उक्त मेले सभी 36 कौम के लोगो की आस्था विश्वास है एवं इस दिन गांव से दूर काम करने वाले सभी लोग गांव आते है गांव की बेटियां भी इस दिन अपने मायके आती है एवं उक्त मेला सम्पूर्ण गांव के लिए बड़ा उत्सव ही है

शुक्रवार रात को श्री बभूता सिद्ध महाराज जी के मंदिर मे जागरण का आयोजन किया जाता है एवं दूसरे दिन सुबह भव्य मेला भरता है

 

 

 

 

*रोशनी से जगमगाएगा श्री बभूता सिद्ध महाराज जी का मंदिर जागरण एवं महाप्रसाद का आयोजन*

 

मेले एवं जागरण को लेकर सैन समाज के युवाओ के द्वारा रंग-बिरंगी रोशनी से मंदिर को सजाया गया है। सामूहिक महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है

ग्राम पंचायत थुम्बली मे प्रतिवर्ष भादो माह की सप्तमी तिथी को श्री बभुता सिद्ध महाराज जी का भव्य मेला आयोजित किया जाता है मान्यता अनुसार किसी भी जहरीले जीव सांप बिच्छु के काटने पर आस पास के कई गांवो के लोग ,श्री बभुता सिद्ध महाराज जी पर आस्था रखते है और उस व्यक्ति को लाभ मिलता है जिसके चलते हर वर्ष इस मेले की भव्यता बढ़ती जा रही है गांव के युवाओ के द्वारा सोशल मिडिया के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है तत्पश्चात रात को भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है और दुसरे दिन सुबह से भक्तो की भीड प्रारंभ हो जाती है भक्त नारियल मिस्री दुध का भोग लगाकर अपने और अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना करते है र इस वर्ष भक्तो के लिए भव्य भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई हैथुम्बली ग्राम वासीयो के लिए ये सबसे बडे उत्सव जैसा होता है भव्य मेले मे प्रसाद मावा मिठाई खिलोने सहित बहुत सी दुकाने लगती है