

.बाबा रामदेव मन्दिर बिठुजाधाम दर्शन करने पहुचे थानाधिकारी चैलसिंह राठौड़
योगेश पुरी गोस्वामी [ संवाददाता]
बालोतरा .बाबा रामदेव मन्दिर बिठुजाधाम पर आज थानाधिकारी चैलसिंह राठौड़ ने बाबा रामसा पीर के मन्दिर पर बाबा रामदेव की आदमकद प्रतिमा के दर्शन पूजन कर क्षेत्र व घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की राजू डागा ने बताया कि बालोतरा पुलिस थाने के सी आई चेलसिंह राठौड़ ने आज बाबा रामसा पीर के निज मन्दिर पर महाआरती में भाग लेकर विशेष पूजा अर्चना की वही बाबा रामसा पीर की विश्राम स्थली बिठुजाधाम पर पहली बार सी आई राठौड़ के आने पर ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष भेरूलाल डागा ने पुष्पहार साफा व बाबा की प्रतिमा देकर बहुमान कर स्वागत किया इस मौके पर राणाराम मेघवाल कुम्पाराम माली मदरूपाराम चौधरी रमेश कुमार दवे राजेन्द्र माली अशोक अवस्थी गोपाल सिंह मनीष बोहरा राजू पालीवाल कैलाश वैष्णव संदीप डागा सहित कई प्रबुद्ध जन उपस्थित थे
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*