

रिर्पोटर इमरान पारेख
*आज से पूरे छ.ग.मे समर्थन मुल्य पर धान खरीदी शुरू हो गया है,कृषि उपज मंडी प्रांगण में भी विधि विधान से पूजा पाठ कर धान खरीदी की शुरुआत की गई।*
*इस मौके में मुख्यरुप से धन उपार्जन केंद्र का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कैलाश कुंजाम जी राजेंद्र नेताम जी अजय मिश्रा सत्येंद्र भेड़िया लक्ष्मण कुंजाम जी हीरामन नेताम जी द्वारका कुंजाम एवं पुनीत पटेल एवं समस्त किसान खरीदी प्रभारी कमल सिंह एवं खाद्य अधिकारी गुलशन ठाकुर एवं जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक श्री श्री सुरेंद्र पोयम जी की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया ,साथ साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण एवं किसान बंधु गण अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे*
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*