8संवाददाता योगेश गोस्वमी
केशकाल।
*छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे केशकाल में 28-29 सितंबर को मानस दर्शन जीवन अर्पण ने अलंकरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से मानस मंडलियों की भागीदारी रही, जिसमें प्रभु राम की जीवन लीलाओं और राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय संत स्वामी सियाराम शरण महाराज, जो श्रीधाम अयोध्या से पधारे के पावन करकमलों से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान किया गया। विदित हो इस आयोजन को छत्तीसगढ़ शासन का भी समर्थन प्राप्त है, जो समय-समय पर राज्य में रामचरितमानस पर आधारित मानस मंडलियों को प्रोत्साहित करता रहा है। इस बार आयोजन का केंद्र बिंदु ‘पितृ देवो भव’ रहेगा, जिसमें श्रद्धा पर्व के रूप में मानस के महान विभूतियों को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में शिक्षा,स्वास्थ्य, कला, साहित्य, सामाजिक कार्य और जनकल्याण के क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान देने वाले विभूतियों को विशेष सम्मान से मंच अलंकृत किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कोंडागांव देवचंद मतलाम के साथ पूर्व सांसद मोहन मांडवी शामिल रहे। वही कार्यक्रम के दूसरे दिन समापन पर कांकेर लोकसभा भाजपा जिला महामंत्री मेहता के निवास में ठहरे। इस अवसर पर स्वामी सियारामशरण महाराज ने पत्रकारों से चर्चा मे बताया कि लगातार धर्मांतरण बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए अयोध्या से निकलकर अब गांव-गांव पहुंचकर धर्म को आगे लाने एक पहल किया जा रहा है। इस अवसर पर संयोजक दीपक गुहा ने जानकारी दी कि यह समारोह पूरे राज्य में मान्यता प्राप्त विभूतियों को उचित मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। केशकाल विधानसभा के विधायक नीलकंठ टेकाम सहित, आकाश मेहता, राज किशोर राठी, भूपेश चंद्राकर, मनसुख भूरठ आदि शामिल रहे।– विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि –मानस के बिना जीवन संभव ही नही है ,हमे प्रतिदिन नियमित मानस का पाठ करना चाहिए। डीही पारा का यह स्थान धार्मिक कार्यक्रमो के लिए मानस का केंद्र बनना चाहिए । भूपेश चंद्राकर ने मानस के प्रति लोगो मे उत्साह आज का नही कई वर्षो की तपस्या का ही परिणाम है । सुरडोंगर के पावन मंच को प्रणाम करता हु। जहा 17 वर्षो तक मानस की गंगा बही है। सभी अतिथियो ने मा शीतला समिति डिही पारा व जिला मानस प्रतिष्ठान कोडागांव को इस सफल आयोजन हेतु बहुत-बहुत बधाई दी । कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर सद्गुरु स्वामी श्री राजेश्वरानंद सरस्वती जी शिष्य सेवा* सम्मान डॉ रोशन उपाध्याय सीनियर सर्जन व चिकित्सक उपाध्याय -नर्सिंग होम धमतरी,(2)–सद्गुरु स्वामी रामकिंकर उपाध्याय –जी शिष्य सेवा सम्मान श्री चैतराम साहू जी बड़े गुरुजी मानस मंजरी लेखक छावनी दुर्ग .(3)”*सद्गुरु स्वामी श्री आत्माराम कुम्भज जी शिष्य सेवा सम्मान* पुरुषोत्तम राजपूत जी बालोद जी समाजसेवी महासचिव तुलसी मानस प्रति छ ग (4)-स्व *मानस पितामह श्री प्रेमचंद जैस स्मृति सम्मान गजानन निषाद जी समाजसेवी बिलासपुर*(5)-स्व पं श्री जगदीश शर्मा जी स्मृति सम्मान रेखराम साहू जी पिपरौद सेवानिवृत्त शिक्षक, संरक्षक माँ कौशिल्या मानस संघ रायपुर(6) स्व श्री मेहत्तर राम यादव जी स्मृति सम्मान श्री कामता प्रसाद सिन्हा शिक्षक, भरना कला बोरसी दुर्ग (7) स्व श्री सुंदरलाल यादव अनुरागी जी संचालक व मानस पुरोधा स्मृति सम्मान योगेश्वर साहू सर जी, कंडेल सेवानिवृत्त व्याख्याता .(8)
स्व श्री शशिकांत अवस्थी जी मानस पुरोधा स्मृति सम्मान कुलबीर छाबड़ा जी संरक्षक राजनांदगांव मानस (9) ध्वनि सम्मान –अंशु साउंड ,श्री गजेंद्र वर्मा जी लोलेसरा ,दिलीप साउंड फरसगांव, श्री लक्ष्मण निषाद जी (10) मानस दर्शन समर्पण सम्मान गुप्तेश्वर बघेल ,मानस दर्शन जीवन अर्पण जिला संयोजक कोंडागांव (11) श्री बिहारीलाल यादव जी पिपरभट्ठा बेमेतरा (12) मानस दर्शन श्रेष्ठतम चिंतन लेखक सम्मान
मेरा मुझमे कुछ नही…. परिकल्पना पुरस्कृत(13)
*श्री ठोकेलाल देवांगन जी मानस रत्न कुसुमी* -मानस दर्शन कोकिला सम्मान
तेरा तुझको सौपता … .*परिकल्पना पुरस्कृत श्रीमती विनीता धीवर जी रिसाली (13) मानस दर्शन सजग प्रहरी सम्मान श्री विष्णु साहू जी पिपरभट्ठा*(14)–मानस दर्शन क्लारत्न सम्मान
श्री फ़न्नु बैरागी जी (15)
*मानस दर्शन गौरव सम्मान*
*श्री नंदकुमार साहू जी खैरझिटी महासमुंद*
*श्री राजहंस भरद्वाज जी अम्बागढ़ चौकी राजनांदगांव*
(16) मानस दर्शन संदेश प्रसारक सम्मान-सुश्री ऋतु नामदेव जी पत्रकार आज की आवाज MP CG रायपुर
(17) मानस दर्शन नारी शक्ति सम्मान–सविता सोन, नगरी धमतरी (18) मानस दर्शन श्रेष्ठ संचालक सम्मान श्री सीताराम श्याम जी कवि व वरिष्ठ साहित्यकार पैरी बालोद(19)
.मानस दर्शन युवा शक्ति सम्मान
*चि मोहनीश साहू मुसरा राजनांदगांव सुश्री रवीना रावटे कुन्दरूपारा बालोद*
*सु श्री रेणुका साहू रंजीतपुर कबीरधाम*(20) .
*स्व पं श्री कुलेश्वर वैष्णव जी भेलवाकुदा सर्वश्रेष्ठ व्याख्याकार सम्मान 2024 आदि
निर्णायक के निर्णय अनुसार –16 मंडलीयो मे
प्रथम — तुमाकला दुर्ग
दुतीय — धर्मी बालोद
*तृतीय –भिलोरी बेमेतरा*
चतुर्थ –उपरवारा रायपुर
पंचम– छुहीया गरियाबंद
*षष्ठम — रातापाली राजनांदगांव*
*सत्तम– बड़े करेली*
विशेष ब्याख्या –करेली
*वेशभूषा मुड़पार*
गायन –बागबाहरा सभी पुरस्कृत मानस मंडलियों को सम्मानित किया गया।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*