*कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में व्यवस्थाएँ पूर्ण करने सेक्टर अधिकारियों को दिए निर्देश*
*मतदान केंद्रों में न्यूनतम आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने दिए निर्देश*
*कोण्डागांव, 17 अक्टूबर 2023/* मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिले के सभी निर्वाचन संबंधित सेक्टर अधिकारियों हेतु बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में बिजली, पानी, स्वच्छता, दिव्यांगों हेतु रैंप, पहुंच मार्ग एवं अन्य आधारभूत व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा निर्वाचनों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों का लगातार दौरा करने एवं लोगों को अपने क्षेत्रों में मतदान हेतु प्रेरित करने तथा मतदान के संबंध में जानकारी लोगों को पहुंचाने के लिए कहा। इसके लिए ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाकर प्रचार प्रसार करने एवं मतदान केंद्रों में स्पष्ट रूप से मतदान दिवस एवं मतदान समय को अंकित कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान के दौरान छोटी-छोटी विषयों पर विशेष सावधानियां रखने, मतदान पूर्व तैयारियों को पूर्ण करने, ईपीक कार्ड का वितरण सुनिश्चित करने, जाने हेतु मार्ग सुनिश्चित करने, संवेदनशीलता का आंकलन करने को कहा।
इस अवसर पर उन्होंने मतदान दलों के लिए व्यवस्था करने को भी कहा साथ ही लोगों को मतदान हेतु स्वीकार्य 12 प्रकार के दस्तावेजों की जानकारी दी जाए। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं जिले के समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*