*उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में सम्मानित हुई श्रीमती दुर्गा नेताम*
*नंदनमारा मिडिल स्कूल की प्रधान पाठक को मिला उत्कृष्ट प्रधान पाठक का पुरुस्कार।*
*शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन पीएमश्री शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में हुआ, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिले के 38 शिक्षकों सहित सेवानिवृत्त शिक्षकों का शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट प्रधान पाठक के रूप में कांकेर विकासखण्ड से श्रीमती दुर्गा नेताम प्रधान पाठक, शास. पूर्व मा.शा. नंदनमारा सम्मानित हुई। यह अलंकरण शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा एवं उनकी उल्लेखनीय योगदान हेतु उन्हें प्रदान की गई। श्रीमती दुर्गा नेताम स्कूली बच्चों को अनवरत शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अध्ययन अध्यापन कार्य नवाचार द्वारा सृजित करते रहते हैं। इनके शैक्षिक व सह शैक्षिक क्रियाकलापों से बच्चे उत्साहित भाव से अपनी छुपी हुई प्रतिभाओं को उकेरते एवं आभाए बिखरते रहते हैं। नित नये आयाम लिखकर बच्चो में ऊर्जा भरने का कार्य सदैव करते रहते हैं। इनके सतत एवं अनवरत प्रयास से बच्चे आदर्श एकलव्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय में चयनित हुए हैं। साथ में बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ एवं विभिन्न सहायक शिक्षक सामग्री के माध्यम से बच्चों के प्रतिभा को सवारने में नित नये आयामों के साथ बच्चों के भविष्य को गढ़ने में साथ ही खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो में जो कामयाबी दिखाई है जो सचमुच अनुकरणीय है। अपने प्रधान पाठकीय दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हुए सहयोगात्मक, मिलनसार श्रीमती दुर्गा नेताम को सम्मानित होने पर शिक्षकों, छात्रों व जनप्रतिनिधियों ने बधाई देते हुए हर्ष ब्यक्त किया है।*
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*