November 2024
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  

LIVE FM

11/11/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*कोंडागांव में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित, शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान*

विज्ञापन बॉक्स 


*कोंडागांव में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित, शिक्षकों का हुआ भव्य सम्मान*

कोण्डागांव, 05 सितम्बर 2024/ कोण्डागांव नगर स्थित ऑडिटोरियम में शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद स्कूल जामकोट पारा के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में मधुर गीत प्रस्तुत किए, जिससे समूचा कार्यक्रम भाव-विभोर हो गया।

*विधायक ने शिक्षकों के योगदान को सराहा*

अपने संबोधन में
विधायक सुश्री लता उसेंडी ने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और कहा आज मुझे इस मंच पर बोलने का अवसर मिला है इसका पूरा श्रेय आप शिक्षकों को जाता है। जिले के बच्चे अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं और कोंडागांव का नाम रोशन कर रहे हैं, इसका श्रेय भी शिक्षकों की मेहनत और मार्गदर्शन को है।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों के अनुभवों का लाभ सभी को मिल सके इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए। आज का समय सोशल मीडिया का है जहां युवा पीढ़ी अधिक सक्रिय है। ऐसे में अगर शिक्षक अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करेंगे तो युवा वर्ग इससे प्रेरित होकर अपने भविष्य को संवारने में सक्षम होंगे।

*कलेक्टर ने शिक्षकों को बताया भविष्य निर्माता*

जिले के कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने अपने संबोधन में शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा मैं उन सभी शिक्षकों का आभारी हूं जिन्होंने हमें जीवन की दिशा दिखाने का काम किया है चाहे वे हमारे प्रत्यक्ष शिक्षक हों या अप्रत्यक्ष। शिक्षक हमारे जीवन में एक गहरा प्रभाव छोड़ते हैं और हमें सही दिशा में मार्गदर्शन करते हैं।
उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि वे कोंडागांव के भविष्य निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कलेक्टर ने शिक्षकों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें ताकि जिले के बच्चे अपने जीवन में सफल हों और कोंडागांव का नाम रोशन करें।

*शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान जरूरी: जिला पंचायत अध्यक्ष*

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम ने शिक्षकों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों के कारण ही जिले के दूरस्थ इलाकों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं। एक शिक्षक केवल शिक्षा ही नहीं देता वह एक अभिभावक की जिम्मेदारी भी निभाता है। इसलिए आपकी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी मिल सके।

*शिक्षकों का आशीर्वाद ही सफलता की कुंजी: श्री जसकेतु उसेंडी*

नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा जब तक शिक्षकों का आशीर्वाद नहीं मिलता तब तक हम जीवन में किसी मुकाम तक नहीं पहुंच सकते। आज मैं जिस भी स्थान पर हूं उसका श्रेय मेरे शिक्षकों को जाता है।

*उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित*

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राथमिक और माध्यमिक शाला के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, शिक्षा के क्षेत्र में अपने दायित्वों से ऊपर उठकर काम करने वाले शिक्षकों को ‘ज्ञान दीप सम्मान’ और ‘शिक्षादूत सम्मान’ से नवाजा गया। इस सम्मान समारोह में कुल 70 सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यकम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य चांडक, जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
यह सम्मान समारोह शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक सुंदर प्रयास था, जहां शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को न केवल सराहा गया, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया कि वे आने वाली पीढ़ियों को भी इसी तरह मार्गदर्शन देते रहें।