

भारतीय जनता पार्टी जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक माननीय किरण देव जी का आगमन कल केशकाल बोरगांव स्थित राजु मालु के निवास पर हुआ जिसमे बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे उन्होंने आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की बात कही और इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की परिश्रम को दिया इस कार्यक्रम में उनके साथ रामाश्रय सिंह जिला महामंत्री भाजपा बस्तर पुर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र नेताम जिला कोषाध्यक्ष धनराज मालु पार्षद शशिकला ठाकुर उत्तम मालु रिक्की मालु अमित कटारिया सिद्धार्थ मालु विकास अग्निहोत्री अभिषेक चोपड़ा विकास चोपड़ा नियनत मोदी सपन डे सहित कार्यकर्ता मौजूद थे
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*