December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM

23/12/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*कांग्रेस पार्टी की योजनाओं व कार्यों को देख युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश* *मोहन मरकाम है कोंडागांव क़े विकास पुरुष -नवप्रवेशी कॉंग्रेसी*

विज्ञापन बॉक्स 

*कांग्रेस पार्टी की योजनाओं व कार्यों को देख युवाओं ने किया कांग्रेस प्रवेश*

*मोहन मरकाम है कोंडागांव क़े विकास पुरुष -नवप्रवेशी कॉंग्रेसी*

कोंडागांव – कांग्रेस पार्टी की योजनाओं और सरकार क़े कार्यों को देख युवाओं का कांग्रेस की ओर लगाव दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है कोंडागांव शहर क़े युवाओं ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करी मोहन मरकाम एवं जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दिवान ने फुल माला एवं कांग्रेस गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।कांग्रेस मे प्रवेश करने वालों मे युवाओं की संख्या अधिक है नवप्रवेशी युवाओं ने कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार प्रदेश मे बनते ही लगातार सभी क्षेत्रों क़े चहुमुखी विकास हेतु कार्य करते आ रही है सभी योजनाएं जनता क़े हितों को ध्यान मे रखकर बनाई गयी है किसानों की कर्जा माफ़ी हो या युवाओं क़े रोजगार की बात हो महिला शसक्तिकरण की बात हो सभी क्षेत्रों मे काम हुआ है कोंडागांव विधानसभा की बात करें तो मोहन मरकाम की अगुआई मे सम्पूर्ण क्षेत्र का विकास हुआ है मोहन मरकाम कोंडागांव विधानसभा क़े विकास पुरुष हैँ कोंडागांव का विकास मोहन मरकाम से बेहतर दूसरा कोई नहीं कर सकता। नवप्रवेशियों मे उमर मेमन हरदीप कोर्राम महेश बंजारे निलेश ठाकुर संदीप कुंजाम विक्रम मंडावी परमेश निषाद दीपक ध्रुव श्रवण ठाकुर बजरंग कुंजाम मंगल लहरे तरुण मंडल चैतराम कोर्राम नसीम कुरैशी चन्द्रकला चौहान शामिल हैँ।