October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM

CG24 Express

Latest Online Breaking News

नामांकन रैली मे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज क़े साथ कई हजार लोग रहे मौजूद !  बात हे  कका अभी जिन्दा हे- भूपेश बघेल 

विज्ञापन बॉक्स 

भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे मोहन मरकाम संत नेताम ने भरा नामांकन

 

नामांकन रैली मे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज क़े साथ कई हजार लोग रहे मौजूद

बात हे  कका अभी जिन्दा हे- भूपेश बघेल

कोंडागांव – 2023 विधानसभा चुनाव क़े प्रथम चरण का चुनाव 07 नवंबर को होना है जिसकी नामांकन तिथि 20 अक्टूबर को अंतिम है इसी 20 सितंबर से नवरात्र क़े छठी तिथि को कोंडागांव विधानसभा क़े विधायक प्रत्याशी मोहन मरकाम और केशकाल विधानसभा क़े विधायक प्रत्याशी संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल क़े नेतृत्व मे पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का की अगुआई मे कोंडागांव केशकाल दोनों विधानसभा क्षेत्र क़े हजारों समर्थको क़े साथ भरा नामांकन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर जिले क़े तीनों सीट से कांग्रेस प्रत्याशीयों क़े नामांकन दाखिल कर कोंडागांव पहुंचे जहाँ पर समय को देखते हुए हेलीपेड से सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंच कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 से मोहन मरकाम केशकाल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 82 से संतराम नेताम क़े नामांकन फॉर्म को जमा किया ठीक उसके बाद सभा स्थल चौपाटी मैदान आदिवासी विश्राम भवन क़े पास सभा मे मौजूद कई हजार समर्थकों कार्यकर्ताओ क़े बिच पहुंच दंतेश्वरी मांई की जयकारा कराते हुए सम्बोधन शुरू किया कहा विकास किये हैँ विकास करेंगे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ क़े तर्ज पर काम कर नवा छत्तीसगढ़ का निर्माण करेंगे कोरोना काल क़े बावजूद छत्तीसगढ़ क़े विकास मे कोई कसर नहीं छोड़े हैँ 5 साल की उपलब्धि के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं किसान के साथ सभी वर्ग के लिए सरकार ने काम किया है कोंडागांव जिले क़े शासकीय अस्पताल मे लोग पड़ोसी राज्य से इलाज कराने आते हैँ यह हैँ विकास हमने हमारी संस्कृति को बचाने का काम किया भाजपा ने राम नाम जपना पराया माल अपना क़े तर्ज पर सिर्फ राम और गाय क़े नाम पर राजनीती किया है हमारी सरकार ने 2 रुपए मे गोबर खरीदी करने क़े साथ साथ कोदो कूटकी रागी को भी खरीदने का काम किया है भाजपा सिर्फ जाती धर्म क़े नाम पर तोड़ने का काम करती है आपसी भाई चारे मे फुट डालने का काम करती है पुनः हमारी सरकार आते ही हम जाती जनगणना कराएंगे। जनता क़े बिच जाकर झूठ परोसने का काम क्र रही भाजपा 2014 मे डबल इंजन की सरकार थी तब क्या क्या किया रमन सरकार ने बताये जनता को। रमन सिँह अनुमति दो भाजपा शासन क़े बचे दो साल क़े बोनस को भी हम देने तैयार हैँ।20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे जो कहा सो किया हैँ अब भी अपने वादों पर अडिग हैँ।अमित शाह पर वार करते कहा देश के गृह मंत्री बार बार बोल रहे हैं उल्टा लटका देंगे, उल्टा लटकाना है तो रमन सिंह को लटका दो बस्तर में जो 300 स्कूल बंद कर दिए थे भाजपा शासन क़े शिक्षा मंत्री केदार कश्यप को उल्टा लटका दो इनके काले कारनामो की सूची जगजाहिर है भाजपा गुंडागर्दी की बात करती पहले नक्सली क़े नाम से डराया अब अब ईडी क़े नाम से डरा रही है।पुराने अंदाज मे का बात हे चिंता क़े कका अभी जिन्दा हे कहते हुए मोहन मरकाम और संतराम नेताम को पंजा छाप मे बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने की अपील करी। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा बस्तर से 12 मे 12 और प्रदेश मे 75 सीटों क़े साथ छत्तीसगढ़ मे पुनः कांग्रेस की सरकार बनाएंगे आप अपने बूथ मे अपने क्षेत्र से अपने अपने प्रत्याशी मोहन मरकाम संत नेताम को विजयी बनाएं।सभा क़े पश्चात रैली की शक्ल मे दीपक बैज की अगुआई मे कई हजार कार्यकर्ता व समर्थक जिला निर्वाचन कार्यलय की ओर गए। भीड़ शहरवासियों क़े आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम क़े दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों क़े लगभग 300 लोगों क़े कांग्रेस प्रवेश किया जिसमे से कुछ लोग भाजपा क़े सदस्य भी हैँ।कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दिवान जिला कांग्रेस प्रभारी करण देव शांतिलाल सुराना रवि घोष सगीर अहमद खान क़े साथ कई हजार कार्यकर्ता समर्थक व जिला ब्लॉक क़े पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।