

‘‘विश्व जनसंख्या स्थिरिकरण पखवाड़ा 2025‘‘
जिला अस्पताल में हुआ शुभारंभ जो 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक चलेगा।
थीम ‘‘मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही‘‘
कोंडागांव, 12 जुलाई 2025/ जिला स्वास्थ्य समिति कोण्डागांव के द्वारा कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. चतुर्वेदी के नेतृत्व में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2025 मनाया जा रहा है। उक्त पखवाड़े का शुभारंभ जिला अस्पताल कोण्डागांव में किया गया जिसमें मुख्य रूप से सिविल सर्जन एवं सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रेम मंडावी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रीता गेड़ाम, डॉ ममता ठाकुर, डी.पी.एच.एन.ओ. सुश्री नितू कर्मकार एवं इंचार्ज सिस्टर तुलसी देवांगन और RMNCHA काउंसलर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। इस पखवाड़े के अंतर्गत 11 जुलाई को ज़िला अस्पताल कोंडागांव में 09 महिलाओं को च्च्प्न्ब्क् (कॉपर-टी) लगाया गया तथा 03 महिला नसबंदी की गई।
यह पखवाड़ा 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। इस वर्ष पखवाड़े का थीम है ‘‘मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही‘‘ पखवाड़े को सफल बनाने के लिए विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर पुरूष एवं महिला नसबंदी को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह एक स्थाई साधन जबकि इनके अतिरिक्त अस्थाई साधनों में गर्भनिरोधक गोलियां, कण्डोम, कॉपर-टी एवं अन्तरा इन्जेक्षन इत्यादि का प्रयोग किया जाता है। पुरूष एवं महिला नसबंदी में हितग्राही को 3000/- रूपये नसबंदी पश्चात शासन की तरफ से दिया जाता है।
स्वास्थ्य विभाग जिला कोण्डागांव की ओर से जनसंख्या स्थरीकरण पखवाड़ा 2025 में अधिक से अधिक शामिल होने हेतु जनसमुदाय से अपील की गई है जिससे पखवाड़ा का सफल संचालन हो सके।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*