*बस्तर संभागायुक्त ने स्वच्छता अभियान में निरंतरता बनाने रखने के दिए निर्देश*
*संभागायुक्त ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा*
आकिब नथानी केशकाल /* बस्तर संभागायुक्त श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय कोंडागांव के सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकरियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। संभागायुक्त श्री सिंह ने बैठक में कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जो साफ सफाई का अभियान शुरू हुआ था उसे निरन्तर जारी रखने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालय में प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार के दिन सभी स्टाफ के साथ सफाई करें और कार्यालयीन दस्तावेजों को व्यवस्थित रखें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जिला कार्यालय न आना पड़े, इसके लिए ग्राम पंचायत, तहसील या जनपद स्तर पर समय निर्धारित कर आम नागरिकों की समस्याएं सुने और निराकरण करें, जिससे स्थानीय स्तर पर ही उनके समस्याओं का समाधान हो सके और जिला मुख्यालय आने-जाने में लगने वाले समय और खर्च में भी बचत हो सके।
संभागायुक्त श्री सिंह ने राजस्व विभाग के अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, व्यपवर्तन, सीमांकन सहित विभिन्न प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की सतत निगरानी करें ताकि समय पर निराकरण किया जा सके। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शेड निर्माण के प्रगति की समीक्षा की। साथ ही लखपति दीदी पहल और बैंक सखी के कार्यों के प्रगति की भी जानकारी ली। के तहत भी स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने को कहा।
श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के लिए कार्ड बनाने शेष बचे लोगों के लिए तथा सिकलसेल स्क्रीनिंग के लिए दूरस्थ अंचलों के गांव में कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मरीजों के इलाज में सहायता के लिए निक्षय मित्र के रूप में शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को भी जोड़ने को कहा। शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना और प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत न्यौता भोज कार्यक्रम की भी जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि कुछ घंटे समय निकालकर किसी एक स्कूल में अपने रूचि अनुसार किसी एक विषय पर पढ़ाई अध्यापन कराएं। श्री सिंह ने आदिवासी विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि छात्रावासों में विशेषकर कन्या छात्रावासों में सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतें और निगरानी करते रहें। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सुपोषण योजना के तहत आंगनबाड़ियों में पोषण आहार के वितरण की नियमित निगरानी करने को कहा ताकि सभी जरूरतमंद को पोषण आहार मिले। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को जिले में कृत्रिम अंग की आवश्यकता हेतु दिव्यांगजनों के चिन्हांकन के लिए शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने बैठक में कहा कि शासन के मंशानुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि जिले में राजस्व प्रकरण के समय पर निराकरण की स्थिति में काफी सुधार आया है और आगे इसे और बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यौता भोज कार्यक्रम के तहत जिले में कई आयोजन हुए हैं और इसमें जनभागीदारी भी बढ़ी है।
बैठक में इसके अलावा कृषि विभाग के पीएम किसान सम्मान निधि योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, उद्यानिकी विभाग के ऑयल पॉम प्लांटेशन, मत्स्य विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और पशुपालन विभाग के टीकारण एवं पशु संगणना सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
विज्ञापन बॉक्स
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*