केशकाल – नगर पंचायत केशकाल से सटे ग्राम पंचायत गौरगांव में प्रतिवर्ष कि भांति इस वर्ष भी नवरात्र को दुर्गा प्रतिमा स्थापना कर ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ धुमधाम से नवरात्रि पर्व मनाया पुरे नौ दिनों माता सेवा गरबा नृत्य पुजा आरती कर महिला बच्चे युवा युवतियां समर्पित भाव से भक्ति में लीन रहे और धर्म कर्म अर्थ के रूप में सहयोग प्रदान किये।
श्रीराम युवा परिवार के मार्गदर्शन व दानदाताओं के सहयोग से और गांव के भक्तगणों के सहयोग से नवरात्रि पर्व बड़े उत्साह के साथ व धुमधाम से मनाया गया।
आज विजयादशमी को देवी माता दुर्गा का बाजे गाजे के साथ ग्राम गौरगांव के हांडा तालाब में विसर्जन किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन होने पर श्रीराम युवा परिवार ने सभी ग्राम वासियों व दानदाताओं परिवार से जुड़े युवा युवतियों का आभार व्यक्त किया है।
By reporting Pokhraj sinha
More Stories
कृष्णा सेवा संस्थान बालोतरा ने वितरित किए 400 कंबल
*नेवता भोज से बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की अनूठी पहल*
*सेजेस कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति किया विरोध प्रदर्शन*