

*योगेश गोस्वामी संवाददाता . संदीप शिवहरे के मधुर स्वर मे जगराता* बहीगांव मे । मां शारदे जगराता कोतमा के बस्तर संभाग के प्रभारी लोकेश गायकवाड ने बताया कि अब तक बस्तर संभाग के विभिन्न स्थानो मे 24 मंचो पर शानदार प्रस्तुतिकरण के बाद — इस वर्ष—दुर्गोत्सव समिति बहीगांव के पावन मंच पर 11अक्ट्बर 2024 को मां शारदे जागरण समिति कोतमा ,अनूपपुर मध्य प्रदेश का जगराता रात्रि–9 बजे रखा गया है, यह जानकारी आयोजन समिति के पदाधिकारी केदार जैन ने दी और अनुरोध किया है ,कि अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर आयोजन को सफल बनाए।
More Stories
*कलेक्टर ने राज्योत्सव की तैयारी को लेकर दिए निर्देश*
*शिव मंदिर केसकाल के पुजारी संतोष वैष्णव का हृदयाघात से निधन, नगर में शोक की लहर*
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण