केशकाल – प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी ग्राम गौरगांव में नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा माता जी कि मूर्ति स्थापना कर पुजा अर्चना किया जा रहा है । श्री राम युवा परिवार के द्वारा नवरात्र सप्तमी तिथि बुधवार दिनांक 09/10/2024 को आदर्श बाल जब झांकी बोदल-राजौली जिला बालोद का कार्यक्रम रखा गया है।
श्रीराम युवा परिवार गौरगांव के तत्वावधान में नवरात्र के पावन पर्व पर शिमला माता मंदिर प्रांगण में मां दुर्गा का स्थापना किया गया है जहां सभी भक्तजन सुबह साम पुजा अर्चना कर माता सेवा व महिलाएं युवतियां बच्चे रात में गरबा नृत्य करते हैं जिससे पुरा गांव भक्तिमय हो गया है।
Reporting by Pokhraj sinha
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*