केशकाल:-आज अड़ेंगा में केवट निषाद भवन लोकार्पण ,देवचंद मतलाम,केवट समाज भवन वर्षों के मांग को देवचंद मतलाम ने पूरा किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवचन्द मतलाम अध्यक्ष जिला पंचायत कोंडागांव , कार्यक्रम के अध्यक्षता सारिदा नाग सरपंच अड़ेंगा खिलेश्वर शोरी जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस कोंडागांव प्रेमसागर नाग रामूराम निषाद (अध्यक्ष) केशकाल सदानंद केवट (संरक्षक )रति निषाद नारायण निषाद दिनेश निषाद जैसिंग ठाकुर पूर्व सरपंच प्रेम राज (उपसरपंच)
मतलाम जी ने अपने उद्बोधन में अपने बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक और जिला पंचायत से योजना के बारे में समाज को अवगत करवाया
अंतिम में केवट (निषाद) समाज प्रमुख ने मतलाम जी के प्रति आभार जताया,समाज के सभी पदआधिकारी उपस्थित रहे
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*