केशकाल – दो दिवसीय विराट मानस सम्मेलन 28 एवं 29 सितम्बर 2024 को बोरगांव डिहीपारा में होगी।
शीतला मंदिर प्रांगण डिहीपारा बोरगांव विकास खण्ड केशकाल जिला कोण्डागांव में मानस दर्शन जीवन अर्पण, मानस मंथन का पितृ देवो भव समारोह दिनांक 28 एवं 29 सितम्बर 2024 दिन शनिवार व रविवार को राष्ट्रीय विद्वान ब्रम्हर्षि स्वामी सियाराम शरण जी, व्याकरणाचार्य वेदांताचार्य, बाल्मीकि रामायण भाष्यकार श्री हनुमंत भवन गोलाघाट अयोध्या धाम के पावन सानिध्य में सम्पन्न होने जा रहा है।
इस सम्मेलन दिनांक 27 सितंबर को हनुमान मंदिर बस स्टैंड केशकाल से कार्यक्रम स्थल तक भव्य कलशयात्रा के साथ शुरू होगी।28 सितंबर को सुबह 10 बजे से छत्तीसगढ़ राज्य के 11 जिलों से एक एक चयनित मानस मंडलियों की प्रस्तुति होगी। 29 सितम्बर को 7 मंडलियों की सुन्दरतम प्रस्तुति होगी। दोनो दिवस अपराह्न 2.40 से 4.00 बजे तक स्वामी सियाराम शरण जी हनुमंत भवन गोलाघाट अयोध्या धाम के श्री मुख से मानस पर मंथन होगी।
मानस दर्शन जीवन अर्पण के संस्थापक परिकल्पना कर्ता श्री दीपक गुहा जी होंगे, सम्मेलन को निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने मां शीतला समिति बोरगांव डिहीपारा ,के भक्तों के साथ युवा संगठन बोरगांव, गणेशोत्सव समिति गांधी नगर,शांतिनगर, रामायण मंडली डिहीपारा,शारदा मानस मंडली,मोर संगवारी मानस मंडली बोरगांव, सरस्वती, समुह नारी शक्ति,स्व सहायता समूह,डिहीपारा, शीतला पारा, बोरगांव,सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति बंगाली केम्प बोरगांव, श्रीराम युवा परिवार गौरगांव के साथ नगरवासी व क्षेत्र के श्रद्धालु द्धारा जोर शोर से प्रचार प्रसार कर आमंत्रण देते हुए कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*