केशकाल -गणेशोत्सव समिति गौरगांव में श्री राम युवा परिवार द्धारा 14/02/2024 को भव्य डीजे डांस व खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ।
सामुहिक नृत्य में प्रथम अमर ज्योति डांस ग्रुप रायपुर, द्वितीय बिरसा मुंडा ग्रुप भानपुरी फरसगांव तृतीय भखारा धमतरी,
युगल नृत्य में प्रथम राजनंदिनी कोण्डागांव, द्वितीय चांदनी ग्रुप हरवेल, तृतीय रोशनी ग्रुप बड़े राजपुरएकल में विक्की बादशाह महासमुंद, द्वितीय ज्योति नाग सिंगनपुर, तृतीय रिंकी यादव केशकाल रहे।
खेलकूद में मटकी फोड़ कुमारी नाग, रस्सी खींच में चिखलाडीह, कब्बड्डी महिला में गौरगांव प्रथम, कुर्सी दौड़ एवीन दिवाकर, पुरुष वर्ग कब्बड्डी प्रथम चिखलाडीह, द्वितीय गौरगांव रहा।
More Stories
*कलेक्टर ने बंधा तालाब का किया निरीक्षण*
पिछड़े वर्गों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा: रेखचंद जैन पूर्व विधायक
*समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न*