September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

LIVE FM

21/09/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

*नवाखाई , पुनांग पंडुम ,गायता/ ठाकुर जोहारनी की आप सभी क्षेत्रवासियों का हार्दिक बधाई सेवा जोहार -सर्व आदिवासी समाज*

विज्ञापन बॉक्स 

नवाखाई , पुनांग पंडुम ,गायता/ ठाकुर जोहारनी की आप सभी क्षेत्रवासियों का हार्दिक बधाई सेवा जोहार -सर्व आदिवासी समाज

कोंडागांव /विश्रामपूरी :-सादर सेवा जोहार, आप लोगों को सूचित/आमंत्रित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे आदिवासी संस्कृति एवं प्रकृति शक्ति के महान आस्था का पर्व पुनांग तिन्दाना पंडुम (नवाखाई) को गोंडी सांस्कृतिक रीति नीति व परम्परा अनुसार धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जावेगा। नवाखई पर्व को पूर्वानुसार, ग्रामीण स्तर, उपखंड स्तर, ब्लॉक स्तर पर मनाया जावेगा। नवाखाई पर्व हमारे पुरातन कालीन परम्परा अनुसार नए फसल के आगमन की खुशी में प्रत्येक आदिवासी सगा समाज अपने पेन पुरखा शक्तियों को नए अन्न जल अर्पण करते है। तत्पश्चात परिवार के सभी सदस्य नए अनाज ग्रहण करते है और नवीन जीवन हेतु अपने परिवार के सुख समृद्धि के लिए अपने पेन पुरखा, माता-पिता को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं तथा एक दूसरे को गले मिलकर बधाई व शुभकामनाएं देते है ।

नवाखाई एकता, भाईचारा और सौहार्द्र का प्रतीक पर्व है, इस दिन प्रत्येक व्यक्तियों को अपने आपसी मतभेद

भुलाकर अपने परिवार और समाज के विकास एवं कल्याण के लिए एकजुटता के साथ आगे बढ़ने के लिए

कृतसंकल्पित होवें ।

गोंड़वाना समाज और सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक बड़ेराजपुर की ओर से आप सभी भाई-बहनों को नवाखाई

पर्व की ढेर सारी बधाईयां एवं शुभकामनाओं सहित सुख समृद्धि व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।