प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों की बीमा 31 जुलाई 2024 तक
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की फसलों का बीमा किए जाने का काम शुरू हो गया है। फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसलों का बीमा किया जा रहा है। बीमा कराने के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई तय की गई है।
बारिश के मौसम में प्राकृतिक आपदा- सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि आदि प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई बार फसलों को तबाह कर देता है। इन्हीं आपदाओं से होने वाले नुकसान की पूर्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बीमा मदद करता है। खरीफ वर्ष 2024 के तहत जिले में अधिकाधिक किसानों से बीमा कराने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
उद्यानिकी अधिसूचित खरीफ मौसम की फसलें टमाटर, बैगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरूद निर्धारित है बीमा हेतु टमाटर के लिए 6,000 रुपए प्रति हेक्टेयर, बैंगन के लिए 3,850 रुपए प्रति4 हेक्टेयर, मिर्च के लिए 3,400 रुपए प्रति हेक्टेयर, अदरक के लिए 7,500 रुपए प्रति हेक्टेयर, केला के लिए 4,250 प्रति हेक्टेयर, पपीता के लिए 4,350 रुपए प्रति हेक्टेयर एवं अमरूद के लिए 2,250 रुपए प्रति हेक्टेयर प्रीमियम राशि प्रदान करना होगा।
फसल बीमा पंजीयन हेतु कृषको द्वारा आधार कार्ड, राजस्व अभिलेख, बैंक खाता, वन पट्टा के अभिलेख के आधार पर लोक सेवा केन्द्र, कृषि सेवा सहकारी समिति, ऑनलाईन पंजीयन, बैंक, विभागीय मैदानी अमला, भारतीय कृषि बीमा कम्पनी अभिकर्ता का मोबाईल 7000921239 के माध्यम से फसल बीमा करा सकते है।
Pokhraj sinha
More Stories
बरकई में देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन 12 नवंबर को
कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर तैयारियों की ली जानकारी* *जल जीवन मिशन के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को देखा*