*अब केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम के प्रयासों से मिलने लगी है सौगात!* *सार्थक प्रयास का हुआ असर, केशकाल घाट की समस्या का होगा निवारण जल्द :-नीलकंठ टेकाम*
*अब केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम के प्रयासों से मिलने लगी है सौगात!* *सार्थक प्रयास का हुआ असर, केशकाल घाट की समस्या का होगा निवारण जल्द :-नीलकंठ टेकाम*
*केशकाल*
पिछले 5 सालों से बस्तर का प्रवेश द्वार केशकाल घाट जाम की समस्या से प्रभावित हो रहा था!
अब केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम के प्रयासों से मिलने लगी है सौगात!
विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने कि कल बायपास मार्ग में निर्माण कार्यों जो पिछले 5 सालों से बंद पड़ा है उसे मार्ग पर 7 किलोमीटर पैदल चलकर जायज लिया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से लगातार चर्चा की साथ ही छत्तीसगढ़ के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साहू श्री विजय शर्मा के समक्ष केशकाल घाट की समस्या को उठाते रहे!
आज इस सार्थक प्रयास की मेहनत रंग लाई है जब केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने छत्तीसगढ़ शासन की अनुशंसा को सहमति प्रदान की है और 2000 करोड़ की लागत से धमतरी से जगदलपुर फोर लाइन वह केशकाल घाट में 11 किलोमीटर फ्लावर की स्वीकृति प्रदान की है!
केशकाल विधायक श्री नीलकंठ कम ने अपने केंद्रीय नेता नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साईं जी परदेस अध्यक्ष श्री किरण देव जी छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साहू जी श्री विजय शर्मा जी कहां के लोकसभा सांसद श्री भोजराज नाथ जी को धन्यवाद प्रेषित किया है
More Stories
*पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,* *पुलिस ने गरीब परिवार की मदद कर पेश की मिसाल*
*नगर पंचायत केशकाल में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व डरा हुआ कांग्रेस संगठन: नवदीप सोनी*
*नगर पंचायत केशकाल का परिसीमन नियम विरुद्ध,निराधार आंकड़े प्रकाशित:सगीर खान*