

*अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही*
*स्कूटी में गांजा तस्करी करने वाला आरोपी को कोंडागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*आरोपी के कब्जे से 4.74 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 40 हजार 700 रूपये, स्कूटी किमती लगभग 25 हजार एवम नगदी 5 हजार कुल 70,700 रुपए की समाग्री जप्त*
कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा समय-समय पर लगातार चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग की जा रही है।
इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की नारायणपुर की तरफ से एक स्कूटी में दो व्यक्ति अवैध मादक गांजा तस्करी कर तेलंगाना जाने के लिए कोंडागांव की ओर आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर थाना कोंडागांव टीम के द्वारा नाका बंदी कर नारंगी नदी पुल के पास चेक पोस्ट लगाकर सघन चेकिंग प्रारंभ किया गया। इसी दौरान मुखबीर के बताये अनुसार स्कूटी में दो व्यक्ति चेक पोस्ट में पहुंचे। जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मण मंडावी पिता स्व. शिव मंडावी उम्र 20 वर्ष निवासी DNK कालोनी कोंडागांव थाना कोंडागांव, और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गानता बोस पिता जी लक्ष्मेय उम्र 20 वर्ष निवासी गरापल्ली तेलंगाना का रहने वाला बताया। चेकिंग करने पर काला मटमैला रंग के बैग में भूरे रंग के सेलोटेप से पैक किया हुआ 02 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 4.74 किलोग्राम गांजा प्राप्त हुआ। मौके पर प्राप्त अवैध मादक गांजा वजन 4.74 किलोग्राम कीमत करीबन 40,700 रूपये एवं स्कूटी किमती लगभग 25 हजार रुपए एवं उनके पास से प्राप्त 5000 रुपए कुल किमती 70,700 को विधिवत जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी लक्ष्मण मंडावी और गानता बोस को गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, सउनि राजकुमार कोमरा, दिनेश पटेल, प्र.आर. 279 अशोक मरकाम, 335 संतु राम नेताम की अहम भूमिका रही।
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*