July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM

04/07/2024

CG24 Express

Latest Online Breaking News

अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही । थाना अनंतपुर का मामला।

विज्ञापन बॉक्स 

 

अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों के खिलाफ की गई कार्यवाही ।

थाना अनंतपुर का मामला।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अधिक से अधिक अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सोहंगा में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे है।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रूपेश कुमार डाण्डे व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव श्री रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना अनंतपुर पुलिस के द्वारा ग्राम सोहंगा में जाकर आरोपी (1) गोविंदा नेताम पिता स्व. लुभान उम्र 32 वर्ष के होटल ढाबा पर रेड करने पर HUNTER STRONG वियर 160 ML का 10 नग , MCDOWELL’S No.1 व्हिस्की 01 नग व्हिस्की 180ML अंग्रेजी शराब कीमती 180/- रूपये, रायल ग्रीन 01 नग 180 एम एल कीमती 200 रू,जुमला कीमती 1980/-रूपये व (2) बसंत मंडावी पिता राजूराम मंडावी उम्र 35 वर्ष के घर पर रेड करने पर 05 नग बदवाइजर बीयर ,02 नग हंटर बीयर और 01 नग हंटर बीयर प्रत्येक 650 ml अंग्रेजी शराब जुमला कीमती 1270/- रूपये बरामद हुआ। दोनो आरोपीगणों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सउनि० अभिराम मेश्राम, प्र0आर0-239 भावेश मंडावी, प्र0 आर0 236 भूपेंद्र मरकाम , प्र0 आर0 85 रघुनाथ कश्यप,थाना स्टाफ और सायबर टीम प्रभारी शशि भूषण पटेल, प्र आर.अजय बघेल,आर0-अजय देवांगन व अन्य का योगदान रहा।

You may have missed

*चिपावण्ड गांव में विकासखंड स्तरीय शाला उत्सव का आयोजन, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने बच्चों का किया मुंह मीठा एंकर – जिला के विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत शामिल संकुल केंद्र चिपावण्ड में आज खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लता उसेंडी ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर एवं पुष्प देकर स्वागत किया। विधायक उसेंडी ने बच्चों को पाठ्य पुस्तकें और गणवेश वितरित कीं। वही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उपकरण भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान दसवीं और बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, कार्यक्रम में “एक नाम, एक मां, एक पौधा” अभियान के तहत पौधरोपण किया गया और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क साइकिलें भी वितरित की गईं। वीओ – कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार को क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद देते हुए चुना है। अब जनता की मंशा के अनुसार कोण्डागांव समेत समूचे क्षेत्र में चौतरफा विकास हो रहा है। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है, जिसका लाभ लोगों को विकास के रूप में अवश्य मिल रहा है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने केवल लोगों को ठगने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार व स्थानीय पूर्व विधायक लोगों को वादे व घोषणाएं कर वही लूटने का काम किए हैं, घोषणाएं जमीन तक नहीं पहुंचती थीं। इन घोषणाओं का जमीनी हकीकत कुछ और ही होता था। लेकिन भाजपा की सरकार केवल घोषणा नहीं बल्कि उसे पूरा करने का विश्वास रखती है। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जिला पंचायत सदस्य बाल सिंह बघेल, सरपंच सूरज नेताम, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, जितेन्द्र सुराना, मीनू कोर्राम, मंगतू नेताम, हरिशंकर, मनीष साहू, मिश्रीलाल, तुलसी पटेल, महेंद्रा नेताम, सुकालु पोयाम, शंकर, सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। बाइट – लता उसेंडी, विधायक, कोण्डागांव वीडियो – सामाग्री वितरण, सम्मान, साइकिल वितरण, पौधारोपण, सभा, इत्यादि*।