प्रवीर सिंह बदेशा भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष को रायपुर पश्चिम विधानसभा में 7/5/24 को रायपुर लोकसभा के होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने टाटीबंध, हीरापुर,अटारी ,जरवाये मे कार्यकताओं को सहयोग करने और समाज के मतदाताओं से सम्पर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी है दिनांक 28/4/24 से रायपुर पश्चिम विधानसभा में जनसंपर्क कर और कार्यकर्ताओं को सहयोग कर अधिक से अधिक वोट डलवाने के लिए बैठकें और जनसंपर्क कर रहे हैं
प्रवीर सिंह बदेशा ने बताया कि चुनाव प्रचार में पश्चिम विधानसभा के विधायक राजेश मूणत, भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक पाण्डेय , प्रफुल्ल विश्वकर्मा, बजरंग खण्डेलवाल, भूपेंद्र ठाकुर, नवीन सिंह, विशाल पाण्डेय,अमीत मिश्रा, अशोक भल्ला, पिंकी मिश्रा,निधी चन्द्राकार, श्रीमती कमलेश बसंत वर्मा,दीपक जायसवाल,अनिता पंडित,नीलम सिंह, मनोरमा अनुसुया, सहित समस्त कार्यकर्ताओं की पूरी टीम वृजमोहन अग्रवाल को जिताने और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी के निर्देशों का पालन कर रहे है
More Stories
*पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने,* *पुलिस ने गरीब परिवार की मदद कर पेश की मिसाल*
*नगर पंचायत केशकाल में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व डरा हुआ कांग्रेस संगठन: नवदीप सोनी*
*नगर पंचायत केशकाल का परिसीमन नियम विरुद्ध,निराधार आंकड़े प्रकाशित:सगीर खान*