

*स्वामी आत्मानंद विद्यालय केशकाल में गणतंत्र पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*.
*मुख्य अतिथि अशफ़ाक अहमद कुरैशी ने जहाँ झंडा फहराने के बाद बच्चों को 26 जनवरी की शुभकामनाएं दीं*,
वहीं संस्था के प्राचार्य मनोज कुमार डडसेन ने आयोजित कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए अतिथियों का स्वागत किया.इस अवसर पर रवि गोयल, अजय मिश्रा राजकिशोर राठी,शब्बीर मेमन, संतोष जैन, नईम वीरानी, ज़फ़र नूरानी व सेजेस के शिक्षक शिक्षिकाएं संध्या श्रीवास्तव, मनीष तिवारी, मीनू कुमारी,मंजू यादव,भारती शांडिल्य,पूजा यादव, शैलजा समरथ ,रिया दत्ता, ऐश्वर्या पनिगीरिह योध प्रसाद दीवान अनामिका मंडावी , श्रेया राजपूत,हिमांशी सोनवानी ,ऐश्वर्या पाठक ,भाविका सिन्हा आदि उपस्थित रहे, मंच का सफल संचालन पूजा यादव के साथ हिमांशु कुर्रे , अनंता श्रीवास्तव ने किया
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*