

*मुलमुला में लता उसेंडी जी का हुवाआतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत*
कोंडागांव कि विधायक लता उसेंडी जी का जीत के बाद मुलमुला में पहली बार पहुंचने पर जगह जगह आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया और साथ ही बाइक रैली के माध्यम से जुलूस के शक्ल में मुंडा टिकरा प्लाट पारा तक जगह जगह महिलाओं , पुरुष, युवाओ ने फूलमाला से स्वागत किया l
लता उसेंडी जी ने मुलमुला में 17लाख के सीसी रोड का भूमिपूजन कियाl
लता उसेंडी जी ने कहा कि मोदी जी कि गारंटी को सरकार बनते ही 2साल का बकाया बोनस 18लाख प्रधानमन्त्री आवास और 31सो रूपये से 21किवंटल धान खरीदी कर दी गई जो बोले वो किए ये हैं मोदी कि गारंटी हैl
और आने वाले समय में कोंडागांव में विगत वर्षो से जो विकास थम सा गया हैं उसे हम पूरा करेंगे मेरी पहली प्राथमिकता भयमुक्त कोंडागांव विकासयुक्त कोंडागांव हो।
विकास में कोई कमी नही आयेगी ये हमारी सरकार कि गारंटी हैं जो भी वादा किए है उसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे l और कहा कि मुलमुला वासियों जो मेरा अभूतपूर्व स्वागत किया ये मेरा नही पूरे कोंडागांव वासियों ने मुझ पर विस्वास जताया ये पूरे विधानसभा वासियों का स्वागत हैंl
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से दिपेश अरोरा जितेंद्र सुराना मनीष साहू मायाराम मरकाम, तिलक, तुलजू ,लालचंद ,बुधराम , संतोष,भोले लालजी जयसीह सोढ़ी धरमू सोढ़ी संपत मरकाम कांतिलाल नंदलाल राठौर मनहर मरकाम लाज़िम हलाल कौशिक आनंद, दिनेंद्र पटेल, भुनेश्वर कौशिक, मांगू मंडावी, योगेंद्र, खिरेंद्र कौशिक,जुगधर, कस्तूरी, भाकचंद ,बरातू पटेल, कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें
More Stories
श्री बालाजी बाल विद्या मंदिर थुम्बली का शैक्षणिक भ्रमण
*विश्रामपुरी वितरण केन्द्र के अधीनस्थ 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र बांसकोट में 5 एम.व्ही.ए. का पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित*
*पीढ़ापाल से पिटीसपाल मार्ग की स्वीकृति अब तक अधर में — ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ी*